MLC 2023: निकोलस पूरन ने बनाया MI को चैंपियन, फाइनल में 10 चौकों और 13 छक्कों समेत ठोके 137 रन

Updated: Mon, Jul 31 2023 10:55 IST
Image Source: Google

MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कास को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई को इस मैच में चैंपियन बनाने में निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 137 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान फैंस को 10 चौके और 13 छक्के भी देखने को मिले। पूरन को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस फाइनल मुकाबले में एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन सिएटल के ओपनर क्विंटन डी कॉक की 87 रनों की पारी ने वेन पार्नेल की टीम को 183 रनों तक पहुंचा दिया। डी कॉक के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया और यही कारण रहा कि ऑर्कास की टीम 190 तक भी नहीं पहुंच पाई। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।

इसके बाद 183 रनों का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने स्टीवन टेलर के रूप में अपना पहला विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए और मैच की रुपरेखा ही बदल दी। पूरन ने महज 16 गेंदो में अर्धशतक और फिर 40 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। पूरन के बल्ले से निकला ये शतक टी-20 फ्रेंचाइजी लीग के फाइनल में सबसे तेज शतक भी है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पूरन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 249.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 137 रन ठोक डाले। ये निकोलस पूरन की पारी का ही असर था कि 184 रनों का लक्ष्य महज 16 ओवर में ही चेज हो गया। इस तरह एमआई ने 7 विकेट से मैच जीतकर पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एमआई के लिए बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं, सिएटल के लिए इमाद वसीम और वेन पार्नेल ने एक-एक विकेट लिया लेकिन ये उनकी टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें