हार्दिक पांड्या नहीं, इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को बनाना चाहिए टी20 कैप्टन

Updated: Sat, Nov 26 2022 13:58 IST
Hardik Pandya (Image Source: Google)

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है। गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जितवाने वाले हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान एवरेज ही रहे हैं। इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का असर हार्दिक के खेल पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में चयनकर्ता इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान देने के बारे में सोच सकते हैं।

संजू सैमसन: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। पिछले आईपीएल सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था। संजू सैमसन जब-जब टीम की कप्तानी करते हैं तब-तब उनका प्रदर्शन भी उभरकर सामने आता है।

जसप्रीत बुमराह: भारत में गेंदबाजों को कप्तानी देने की पंरपरा कम रही है। ऐसे में अगर मैनेजमेंट इस पुरानी प्रथा को समाप्त करते हुए जसप्रीत बुमराह को टी20 इंटरनेशनल की कमान सौंपता है तो फिर भारत की टी20 टीम में नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है। अनिल कंबुले की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनके आखिरी मैच में रोई पूरी दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव: टी20 इंटरनेशनल रैंकिग के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान देने के बारे में सोचा जा सकता है। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का खेल निखरकर सामने आता है। ऐसे में अगर चयनकर्ता उन्हें कप्तान बनाने के बारे में फैसला करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि टीम इंडिया के प्रदर्शन में निंरतरता आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें