Nuwan Thushara की घातक गेंदबाज़ी, पहले ही ओवर में Tanzid Hasan के स्टंप उड़ाकर किया विकेट-मेडन; VIDEO
अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ नुवान तुषारा, ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ तंजीद हसन को पहली ही ओवर में चलता कर दिया। उनकी खतरनाक गेंदबाज़ी ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बना दिया। साथ ही दुष्मंथा चमीरा ने भी कमाल दिखाया और बांग्लादेश शुरुआती ओवरों में ही गहरे संकट में फंस गया।
एशिया कप 2025 का पांचवां मैच शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई नुवान तुषारा ने।
31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को कप्तान चरित असलंका ने नई गेंद थमाई और उन्होंने पहले ही ओवर में तंजीद हसन को परेशान कर दिया। शुरुआती पांच गेंदों पर रन न दे पाने के बाद छठी गेंद पर तुशारा ने फुल लेंथ इनस्विंगर फेंकी। तंजिद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गए और उनके स्टंप बिखर गए। इस तरह वे छह गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
VIDEO:
यहीं नहीं रुका श्रीलंका का हमला। अगले ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और बिना रन दिए परवेज हुसैन इमरान का विकेट झटक लिया। जिसके चलते दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर था 0/2।
आपको बता दें इन विकेट-मेडन ओवरों से तुषारा और चमीरा दोनों ही गेंदबाज़ एशिया कप टी20 इतिहास में पावरप्ले में विकेट मेडन डालने वाले पांचवे और छठे गेंदबाज़ भी बन गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्जीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।