गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल ओडिशा की पारी लड़खड़ाई
जयपुर, 25दिसम्बर | गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन शनिवार को ओडिशा पहली पारी में 184 रन बनाने में अपने आठ विकेट गंवा चुका है। ओडिशा अभी भी गुजरात (263) से पहली पारी के आधार पर 79 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक दीपक बेहरा (नाबाद 34), बसंत मोहंती (नाबाद 4) के साथ नाबाद लौटे।
VIDEO: बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें
शुक्रवार के अपने स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 196 रनों से आगे खेलने उतरी गुजरात को पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रुश कलारिया (73) के रूप में 235 के कुल स्कोर पर दिन का पहला झटका लगा। उनके जाने के बाद चिराग गांधी (81) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। दोनों बल्लेबाजों ने हालांकि 71 रन पर छह विकेट गंवा चुकी गुजरात को संकट से जरूर निकाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की।
190 गेंद खेलने वाले गांधी और 155 गेंद खेलने वाले कलारिया ने नौ-नौ चौके लगाए। कलारिया ने एक छक्का भी लगाया। नौवें क्रम के बल्लेबाज मेहुल पटेल ने भी 28 रनों की उपयोगी पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ओडिशा के लिए बसंत मोहंती ने पांच और बेहरा ने तीन विकेट लिए।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान
गुजरात की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के कुल स्कोर पर उसने रंजीत सिंह का अहम विकेट गंवा दिया। उन्हें कलारिया ने अपना शिकार बनाया। रंजीत के जाने के बाद संदीप पटनायक (43) और सुभ्रांशु सेनापति (30) ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा।
जसप्रीत बुमराह ने सेनापति और कप्तान गोविंदा पोद्दार के रूप में 83 के स्कोर पर ओडिशा को दो करारे झटके दे दिए। पटनायक 91 के कुल स्कोर पर हार्दिक पटेल का शिकार बने। 101 के कुल स्कोर तक ओडिशा सात विकेट गंवा चुका था और लग रहा था कि वह 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
इस मामले में सचिन को पछाड़ विराट फिर बने किंग तो साथ ही शाहरूख को छोड़ा पीछे
लेकिन बेहरा ने सूर्यकांत प्रधान (47) के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को राहत की सांस दी। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे प्रधान, रूजुल भट्ट का शिकार बने। गुजरात के लिए बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं। कालरिया को दो और पटेल तथा भट्ट को एक-एक विकेट मिला है।