20 अक्टूबरस ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज बर्थडे हैं। ऐसे में हर कोई इस बड़े दिग्गज बल्लेबाज को ट्विट के जरिए बधाई संदेश दे रहा है। ऐसे में क्रिकेट के भगवान कहां पीछे रहने वाले थे।
Advertisement
मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने सहवाग को अपने ट्विट के जरीए बधाई संदेश दिया लेकिन सचिन के द्वारा दिया गया बधाई संदेश बिल्कुल ही कमाल का और सर चकराने वाला था।
सचिन तेंदुलकर ने सहवाग के लिए ट्विट लिखा लेकिन हर एक शब्द उल्टा करके लिखा।
सचिन ने अपने ट्विट में लिखा कि खेलने के लिए दौरान तुमने हमेशा उलटा किया तो मेरा ये बधाई संदेश भी तुम्हारे लिए उल्टा ही है।
.ǝɯ ɯoɹɟ ǝuo s,ǝɹǝɥ os ˙