सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ OVERPRICED; फैंस बोले- 'PSL देखकर...'
IPL MINI Auction: आगामी आईपीएल के लिए ऑक्शन कोच्चि में किया जा रहा है जहां खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बरसात हुई है। सैम करन, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स इन तीन ऑलराउंडर पर कुल मिलाकर फ्रेंचाइजी ने 52.25 करोड़ रुपये लुटाए हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर Overpriced शब्द ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों का प्राइस देखकर फैंस हैरान हैं और उनका मानना है कि खिलाड़ियों पर टीम्स ने कुछ ज्यादा ही खर्च किया है।
एक यूजर ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक्स को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदने पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, 'Overpriced Brook (13.25 करोड़) वुमेन' एक अन्य यूजर कैमरून ग्रीन खरीद को Overpriced बताया। उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, 'अंकल ने ओवरप्राइस्ड करके चिपका दिया।'
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
आईपीएल का सबसे मंहगा खिलाड़ी: 24 वर्षीय सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन चुके हैं। सैम से पहले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन पर साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ की बोली लगाई थी।