जसप्रीत बुमराह ने इसे दिया टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक का श्रेय,साथ में वजह भी बताई

Updated: Sun, Sep 01 2019 16:57 IST
Twitter

किंग्सटन (जमैका), 1 सितम्बर | भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि उनकी हैट्रिक कप्तान विराट कोहली की देन है क्योंकि कोहली ने पगबाधा पर रिव्यू लेने का फैसला किया था, जबकि वह रोस्टन चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। बुमराह ने शनिवार को यहां के सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कहर बरपाते हुए 16 रनों पर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान बुमराह ने पारी के नौवें ओवर में हैट्रिक पूरी की।

इस तरह बुमराह भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे और कुल 44वें गेंदबाज बन गए। हरभजन ने सन 2000 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और इरफान ने 2004 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

उल्लेखनीय है कि बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डारेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

 

बुमराह ने मैच के बाद बीसीसीआई डॉट टीवी पर कोहली से बातचीत के दौरान कहा, "मैं अपील के दौरान चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त नहीं था। मुझे लगा था कि गेंद बल्ले से टकराई है लेकिन आपने इस पर रिव्यू लिया और हमें विकेट मिल गया। मुझे लगता है कि मेरी हैट्रिक आपकी की देन है।"

दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम बुमराह (16-6) की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और उसने अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं।

भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के शानदार शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम 329 रन पीछे है।

बुमराह से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि वह तथा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त थे। कोहली ने कहा, "मैंने बुमराह से पूछा कि वह क्या सोचते हैं। इस पर बुमराह ने कहा कि बल्लेबाज ने बल्ले से गेंद को मारा है लेकिन इस दौरान वह विकेट के ठीक आगे था। मैंने रहाणे से भी पूछा और उन्होंने कहा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है और तब हमने रिव्यू लेने का फैसला किया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें