अप्रैल 2020 तक टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा
24 दिसंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज दीपक चहर को इन दोनों सीरीज में मौका नहीं मिला है।
चहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी को आखिरी मैच के लिए टीम में मौका मिला था।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने जानकारी दी कि चहर चोट के कारण 5 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दीपक ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है और अब अप्रैल 2020 तक उनके पूरी तरह से फिट होने की संभावना हैं।
बता दें कि भारतीय टीम 5, सात और 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 14 से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।