रोसू टेस्ट : अली, आजम की शतकीय साझेदारी, पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

Updated: Thu, May 11 2017 13:54 IST

रोसू (डोमिनिका), 11 मई (CRICKETNMORE): अजहर अली (नाबाद 85) और बाबर आजम (55) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। विंडसर पार्क में जारी इस मैच में अली और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे युनिस खान (10) नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 19 के कुलयोग पर शान मसूद (9) के रूप में गिरा। उन्हें रोस्टन चेस ने विकेट के पीछे खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मसूद के आउट होने के बाद अली और आजम ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अल्जारी जोसेफ ने आजम को केरन पावेल के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

आजम ने अपनी पारी में खेली गईं 124 गेंदों में तीन चौके लगाए, वहीं पहले दिन नाबाद रहे अली ने 219 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। 

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोसफ और चेस ने एक-एक विकेट लिया। 

दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर 1-1 से बराबर है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें