SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Fri, Dec 07 2018 17:13 IST
Twitter

7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 

घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमान और शान मसूद की वापसी हुई है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज की जगह मसूद को टीम में मौका मिला है। स्पिनर बिलाल आसिफ को टीम में मौका नहीं मिला है, वहीं मोहम्मद आमिर ने टीम में वापसी की है। 

सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट केपटाउन (3 से 7 जनवरी) में और तीसरा और आखिरी टेस्ट (11 से 15 जनवरी) जोहनसबर्ग में खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

इमाम-उल-हक, फखर जामन, शान मसूद, अजहर अली, हारिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें