पाकिस्तान ने Rising Stars Asia Cup के लिए किया टीम का ऐलान, 16 नवंबर को भारत से होगी टक्कर

Updated: Fri, Nov 07 2025 16:38 IST
Image Source: X

पाकिस्तान ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के लिए अपनी युवा टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी मुहम्मद इरफान खान करेंगे। भारत की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है और दोनों टीमें 16 नवंबर को दोहा में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार(7 नवंबर) को एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान इस बार व्हाइट-बॉल टीम से बाहर चल रहे मुहम्मद इरफ़ान खान के हाथों में सौंपी गई है। टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा, क़तर में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर एक बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपना ऐलान पहले ही कर चुकी है।

आपको बता दें पूरे स्क्वॉड में सिर्फ तीन खिलाड़ी मुहम्मद इरफ़ान, लेफ्ट-आर्म स्पिनर सुफियान मुकीम और तेज़ गेंदबाज अहमद दानियाल ही हैं जिन्होंने सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बाकी सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और U-19 के प्रदर्शन के आधार पर चुने गए हैं।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान शाहीन्स को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें भारत ‘ए’, ओमान और यूएई शामिल हैं। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा, जबकि 16 नवंबर को उसका हाई-वोल्टेज मैच भारत ‘ए’ से होगा। टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 18 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।

इस टूर्नामेंट में हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 21 नवंबर को खेले जाएंगे। 23 नवंबर को फाइनल होगा। सभी मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वॉड:
मुहम्मद इरफान खान (कप्तान), अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, माज सादाकत, मोहम्मद फैक, मुहम्मद गाजी गौरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शाहजाद, मुबासिर खान, साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुक़ीम, उबैद शाह, यासिर खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें