8 बल्लेबाज 10 से कम स्कोर पर हुए आउट,फिर भी पाकिस्तान ने पांचवें T20I में इंग्लैंड को हराया, मोईन का पचास गया बेकार

Updated: Thu, Sep 29 2022 00:35 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs England: मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार (28 सितंबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सात मैचों की सीरीज में 3-2 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के 145 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 86 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान मोईन अली ने एक छोर से पारी को संभाला। मोईन ने सैम कुरेन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े।  

मोईन ने 37 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके और चार छ्क्के जड़े। इसके अलावा डेविड मलान ने 35 गेंदों में 36 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने दो विकेट, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और आमेर जमाल ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19 ओवरों में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई। रिजवान ने 46 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनके अलावा मेजबान टीम का कोई औऱ बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट, सैम कुरेन और डेविड विली ने दो-दो विकेट,वहीं क्रिस वोक्स ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें