रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 06:42 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से 45-45 ओवर के इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते हुए छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक वक्त 106 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और उसे करीब आठ रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने थे। ऐसे विपरीत हालातों में सोहेब मकसूद ने छठे विकेट के लिए फवाद आलम के साथ 147 रन की साझेदारी कर हारी बाजी को जीत में बदल दिया। फवाद आलम ने 61 गेंदों पर 62 रन बनाए। मकसूद 89 और शाहिद आफरीदी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। मकसूद ने अपनी पारी में 73 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके जमाए।

पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 49 रन की पारी खेली। उन्हें छोड़ कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। मोहम्मद हाफीज 21, यूनिस खान तीन, उमर अकमल 15 और कप्तान मिस्बाह उल हक 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा ने दो-दो विकेट लिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें