पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर लगा फिक्सिंग का आरोप, बोर्ड ने किया निलंबित
11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तानी क्रिकेटर शरजील खान और खालिद लतीफ पर पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप लगा है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों बल्लेबाजों को इस टी-20 लीग से निलंबित कर दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले शरजील औऱ खालिद को वापस घर भेज दिया गया है। इनकी जगह अभी किसी औऱ खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पीसीबी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट भी इसमें उनकी मदद करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शुक्रवार को एक बयान में कहा, “शरजील ख़ान और ख़ालिद लतीफ़ को निलंबित कर दिया गया है और आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: क्विंटन डि कॉक ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि आरोप किस तरह के हैं, उस पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा लेकिन हम खेल से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए कटिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि पीएसएल के पहले सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। शरजील टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे और उन्होंने 11 मुकाबलों में 299 रन बनाए थे। इसके अलावा खालिद लतीफ ने भी 206 रन बनाए थे। ये दोनों खिलाड़ी भारत की मेजबानी में हुए वर्ल्ड टी-20 में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।
पीएसएल 2017 के पहले मैच में भी पेशावर जालमी के खिलाफ शरजील ने सिर्फ 1 रन बनाया था जबकि खालिद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
OMG: कोहली ने बनाया विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे