पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, PCB ने पूरी चयन समिति को किया बर्खास्त

Updated: Tue, Nov 14 2023 18:34 IST
पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, PCB ने पूरी चयन समिति को किया बर्खास्त (Image Source: Google)

आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। लगातार पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट से इस्तीफे दिए जा रहे हैं और इसी कड़ी में चयन समिति पर भी गाज़ गिरी है। पाकिस्तान के विश्व कप में असफल होने के बाद जका अशरफ ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पहले ही टीम छोड़ चुके हैं। जीएनएन के मुताबिक, शाहिद अफरीदी नए चयन समिति के प्रमुख बन सकते हैं, जबकि यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही शेष समिति के सदस्यों को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा।

खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट सीरीज उनका पहला कार्यभार होगा। फिलहाल मोर्ने मोर्केल के जाने के बाद पीसीबी एक गेंदबाजी कोच की भी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि भारत में टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान पांच मैच हार गया जबकि सिर्फ चार मैच जीतने के बाद ज़का के नेतृत्व वाली संस्था आलोचनाओं का सामना कर रही थी।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि अफरीदी पहले अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं लेकिन अफरीदी तब बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे। ऐसे में अफरीदी की वापसी और आजम के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणियों के बाद, मौजूदा कप्तान के लिए पद पर बने रहने का कोई मौका नहीं बचा है। ऐसे में आने वाले दिन पाकिस्तान क्रिकेट की दशा और दिशा दोनों तय करने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें