आबुधाबी, 24 अक्टूबर | वेस्टइंडीज ने शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान द्वारा दिए गए 456 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक जर्मेन ब्लैकवुड 41 और रोस्टन चेस 17 रनों पर नाबाद थे। वेस्टइंडीज अभी भी पाकिस्तान से 285 रन पीछे है।
धोनी और कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
इससे पहले, तीसरे दिन (शनिवार) के अपने स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 114 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर घोषित कर दी।
उसके लिए अजहर अली ने सर्वाधिक 79 रनों का योगदान दिया। समी असलम ने 50 रन बनाए। समी तीसरे दिन ही पेवलियन लौट गए थे जबकि अजहर के रूप में चौथे दिन पाकिस्तान का एक मात्र विकेट गिरा।
मिचेल जॉनसन ने शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद घिनौना खुलासा
अशद शफीक 58 और पहली पारी में शतक लगाने वाले युनूस खान 29 रनों पर नाबाद लौटे।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। लियोन जॉनसन (9) को लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपना शिकार बना वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया।
4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप
यहां से डारेन ब्रावो (13) ने क्रेग ब्राथवेट (67) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 रन और मार्लन सैमुएल्स (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की। ब्रावो को राहत अली ने 63 और सैमुएल्स को शाह ने 112 के कुल योग पर पवेलियन भेजा। सैमुएल्स के जाने के बाद टीम के स्कोर में 12 रन ही जुड़े थे कि मोहम्मद नवाज ने ब्राथवेट को पगबाधा आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया।
ब्राथवेट ने अपनी पारी में 133 गेंदें खेलते हुए छह चौके एवं एक छक्का लगाया। VIDEO: जब लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा और केदार जाधव मे लगाए ठुमके
इसके बाद ब्लैकवुड और चेस ने टीम का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच अभी तक 47 रनों का साझेदारी हो चुकी है।