पाकिस्तान में टूटा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 232 साल पुराना रिकॉर्ड,टीम ने 40 रन डिफेंड कर के जीता मैच

Updated: Sat, Jan 17 2026 16:39 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

PTV vs SNGPL: पाकिस्तान में खेले गए एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। पाकिस्तान टीवी (PTV) ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है। उन्होंने सुई नॉर्दर्न (SNGPL) के खिलाफ 40 रन के टारगेट को डिफेंड किया और प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी मैच 2 रन से जीत ली। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में इससे कम स्कोर कभी डिफेंड नहीं हुआ है। इससे पहले साल यह रिकॉर्ड 1794 में बना था जब ओल्डफील्ड ने लॉर्ड्स ओल्ड ग्राउंड पर एमसीसी के खिलाफ 41 रन का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया था और छह रन से जीत हासिल की थी।

करांची में खेले गए इस मैच में पीटीवी द्वारा मिले 40 रन के जवाब में सुई नॉर्दर्न 37 रन पर ऑलआउट हो गई। इस साल की कायद-ए-आज़म ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अली उस्मान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 9 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज अमाद बट ने 4 विकेट अपने खाते में डाले। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की पहली दो पारियां सामान्य रहीं। पहली पारी में पीटीवी की टीम 166 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में सुई नॉर्दर्न ने 238 रन बनाकर पहली पारी में 72 रन की बढ़त हासिल की। कराची की पिचों के तेजी से खराब होने के बीच पीटीवी का दूसरी पारी में 111 रन पर सिमट गई और सुई नॉर्दर्न को 40 रन का लक्ष्य मिला। लग रहा था कि सुई नॉर्दर्न आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन चमत्कारी बचाव ने मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें