VIDEO: तड़प कर रह गए Tom Latham, पाकिस्तान के हैरी पॉटर ने दिखाया जादू

Updated: Wed, Dec 28 2022 17:52 IST
Pakistan vs New Zealand

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान के नए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए अनसूलझी पहेली बने हुए हैं। अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को कामरान गुलाम के हाथों कैच आउट कराया। टॉम लाथम रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में अबरार अहमद के जाल में फंस गए और अंतत: गेंदबाज की चाल सफल हो गई। 

लेगब्रेक गेंद जो काफी नीचे रह गई थी टॉम लाथम ने रिवर्स-स्वीप किया और गेंद सीधे ऊपर जाते ही हवा में टंग गई। स्लिप के लिए ये एक आसान कैच था। टॉम लाथम ने आउट होने से पहले 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि 24 साल के अबरार अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था।

अबरार अहमद ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में ही 5 विकेट झटककर वर्ल्ड क्रिकेट में अपने आगमन का बिगुल बजा दिया था। वहीं अगर कराची टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 161 और आगा सलमान ने 103 रनों की पारी खेली। बाबर आजम ने सरफराज खान के साथ मिलकर पाकिस्तान टीम की डूबती नैय्या को पार लगाया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मेरी कोई हार्टबीट चेक करता तो शायद मीटर ही फट जाता: सरफराज अहमद

इसके अलावा लंबे टाइम बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद ने भी शानदार 86 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन और टॉम ब्लंडल क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें