तीसरा टेस्ट : ब्राथवेट ने वेस्टइंडीज को संभाला

Updated: Mon, Oct 31 2016 21:44 IST
Image for शरजाह टेस्ट : ब्राथवेट ने वेस्टइंडीज को संभाला ()

शरजाह, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 95) की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 244 रन बना लिए हैं। OMG: धोनी ने जीत का श्रेय कोहली को नहीं इस खिलाड़ी को दिया

कैरेबियाई टीम अब पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर सिर्फ 37 रन पीछे रह गई है।

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जेसन होल्डर छह रन बनाकर ब्राथवेट के साथ नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती तीन बल्लेबाज लियोन जॉनसन (1), डारेन ब्रावो (11) और मार्लन सैमुअल्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। सैमुअल्स 2011 के बाद 10वीं बार शून्य के निजी योग पर आउट हुए और इस मामले में वह सिर्फ न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (12 बार) से पीछे हैं।

कैरेबियाई टीम 68 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद ब्राथवेट को रॉस्टन चेस (50) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। VIDEO: एक पैर के बिना इस खिलाड़ी ने मैदान पर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता

ब्राथवेट ने शेन डाउरिच (47) के साथ भी छठे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। चेस का विकेट मोहम्मद आमिर ने और डाउरिच का विकेट वहाब रियाज ने चटकाया।

इससे पहले आठ विकेट पर 255 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान के शेष दो विकेट चटकाने में वेस्टइंडीज को 7.5 ओवर और लगे। यासिर शाह (12) और मोहम्मद आमिर (20) के रूप में सोमवार को पाकिस्तान के आखिरी दो विकेट अल्जारी जोसफ ने एक ही ओवर में चटकाए।

पाकिस्तान की पहली पारी 281 रनों पर सिमटी।

पाकिस्तान के लिए समी असलम (74), यूनिस खान (51), कप्तान मिस्बाह उल हक (53) और सरफराज अहमद (53) ने अहम योगदान दिए।

वेस्टइंडीज के लिए देवेंद्र बीशू ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, जबकि शेनन गाब्रिएल ने तीन और जोसफ ने दो विकेट चटकाए।

पाकिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासलि कर चुका है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें