शोएब अख्तर ने 'बेइज्ज़ती' भुलाकर दिखाया बड़ा दिल, कर दिया टीवी एंकर को माफ

Updated: Sat, Nov 13 2021 18:01 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में थे, वजह थी उनकी और अनुभवी स्पोर्ट्स एंकर डॉ. नौमान नियाज के साथ लाइव शो में तू-तू मैं-मैं। इस विवाद के शुरू होने के बाद काफी कुछ हुआ और नौमान नियाज़ ने माफी भी मांग ली।

मगर उनकी माफी शोएब अख्तर ने अब स्वीकार की है। शोएब अख्तर ने अपनी बेइज्जती को भुलाते हुए इस विवाद को खत्म कर दिया है। गौरतलब है कि लाइव शो के दौरान अख्तर के रवैये से नाराज स्पोर्ट्स एंकर ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था और अख्तर ने भी अपनी बेइज्जती होने के बाद शो छोड़कर इस्तीफा दे दिया था। 

अख्तर जैसे खिलाड़ी के साथ ऐसा सुलूक करने के कारण, नियाज को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा और यहां तक कि उन्हें ऑफ एयर भी कर दिया गया था।बाद में उन्होंने अख्तर और उनके प्रशंसकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। हालांकि, उनकी माफी अख्तर ने अब स्वीकार की है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शनिवार (13 नवंबर) को अख्तर ने ट्विटर पर पत्रकार की माफी स्वीकार कर ली और लिखा, “यह राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक अप्रिय घटना थी और इसने मेरी भावनाओं को आहत किया था इसलिए मुझे थोड़ा समय लगा। मैं नौमान नियाज़ की माफी स्वीकार कर रहा हूं। चलो इससे आगे बढ़ते हैं।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें