विराट कोहली के कारण सूर्यकुमार और ऋषभ पंत को करनी पड़ी है ओपनिंग, पूर्व क्रिकेटर ने साफ शब्दों में दिया बयान
विराट कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गजों ने स्टार बल्लेबाज़ की खुलकर आलोचना की है। इन सभी के बीच अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने भी विराट कोहली से जुड़ा एक बयान दिया है। दरअसल, बीते समय में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में कई बदलाव हुए हैं, जिसकी वज़ह पार्थिव पटेल ने विराट कोहली को बताया है।
पार्थिव पटेल ने क्रीकबज से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'मैं विराट कोहली को वनडे सीरीज में देखना चाहता था। ये फॉर्म में वापस आने के लिए एक आसान ऑप्शन होता। फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में खिलाड़ी के पास काफी समय होता है। वनडे में शुभमन गिल और शिखर धवन ने वापसी की और लगभग हर गेंद पर रन बनाया। विराट एक लीजेंड हैं और मुझे लगता है कि टीम में बदलाव विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश में हो रहे हैं। यही वज़ह है हम सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को ओपनिंग करते हुए देख रहे हैं। मुझे ऐसा ही लगता है।'
बता दें कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे थे। इस मुकाबले से पहले सभी को लगा था कि रोहित और ऋषभ पंत की जोड़ी पारी की शुरुआत करती नज़र आएगी क्योंकि इंग्लैंड टूर पर टी-20 सीरीज के दौरान आखिरी दो मुकाबलों में ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया था।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, और अब सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग की है। ऐसे में यह काफी उलझाने वाला सवाल बन गया है कि आखिर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा चाहते क्या है। लेकिन पार्थिव पटेल का बयान कई मायनों में सही साबित हो सकता है क्योंकि टीम में विराट की वापसी के बाद एक बार फिर नंबर तीन की पॉजिशन पर वही बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे और ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर कॉम्बिनेशन पर विचार करना होगा।