AUS vs ENG 3rd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए बदल जाएगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को होगी वापसी

Updated: Thu, Dec 11 2025 12:06 IST
Image Source: Google

AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा मुकाबला बुधवार, 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।

पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा को होगी वापसी: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो सुपरस्टार कैप्टन पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा वापसी करते नज़र आएंगे। पैट कमिंस ने चोटिल होने के कारण सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले मिस किए, वहीं उस्मान ख्वाजा अपनी इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और एक्शन में लौटने के लिए तैयार भी हैं।

इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी: कमिंस और ख्वाजा की वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल दो खिलाड़ियों की छुट्टी भी होगी जो कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस और तेज गेंदबाज़ ब्रेंडन डॉकेट या माइकल नेसर में से कोई एक हो सकता है।

उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने पर जोश इंगलिस ने गाबा टेस्ट खेला था जिसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस मुकाबले में वो एक इनिंग में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ ब्रेंडन डॉकेट ने एशेज सीरीज 2025-26 के दोनों ही मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 इनिंग में 7 विकेट चटकाए। बात करें अगर माइकल नेसर की तो उन्होंने गाबा टेस्ट की 2 इनिंग में इंग्लैंड के 6 विकेट लिए।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस,  मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर/ब्रेंडन डॉकेट, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टेस्ट स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें