WATCH: पैट कमिंस ने ली T-20 WC 2024 की पहली हैट्रिक, ब्रेट ली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Fri, Jun 21 2024 10:42 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (21 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए  टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन 11.2 ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीेत के हीरो पैट कमिंस रहे, जिन्होंने हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और महेदी हसन के विकेट लिए जबकि उन्होंने 20वें ओवर में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर हृदय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

इस हैट्रिक के साथ ही कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ब्रेट ली टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक ले चुके हैं। इतना ही नहीं, ब्रेट ली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी थे। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक ही विरोधी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 65 रन जोड़े। ट्रैविस हेड 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वॉर्नर ने दूसरे छोर से हमला जारी रखा। मिचेल मार्श भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को इससे फर्क नहीं पड़ा और बारिश के आने से पहले ग्लेन मैक्सवेल (6 गेंदों में 14 रन) ने ये सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में आगे रहे। वॉर्नर भी 35 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें