इस कारण नहीं मिल रही सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह, बड़ी वजह आयी सामने
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पिछले कुछ रणजी सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। हालांकि उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। एक बार फिर चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट टीम में उन्हें नहीं शामिल किया गया। वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है। सरफराज को मौका न मिलने से कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं टीम में उनके न चुने जानें को लेकर उनकी खराब फिटनेस एक बड़ा कारण है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को कहा, 'गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं। मैं आपको बता सकता हूं कि उनको बार-बार नहीं चुने जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई वजह हैं जिनकी वजह से उन पर विचार नहीं किया गया। क्या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो लगातार सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का चुनाव नहीं करेंगे? इसका एक कारण उनकी फिटनेस है जो बिल्कुल इंटरनेशनल लेवल की नहीं है। उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी, शायद वजन कम करना होगा। दुबला और फिट होकर वापसी करनी पड़ेगी। टीम में चुने जानें के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र क्राइटएरिया होता है।"
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, "मैदान के अंदर और बाहर उनका रवैया बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। कुछ बातें कही गईं, कुछ इशारे किए गए और कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया गया। थोड़ा अधिक अनुशासित नजरिया अपनांना होगा और यही चीज उसे अच्छाई की दुनिया देगा। उम्मीद है कि सरफराज अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ मिलकर इन चीजों पर काम करेंगे।"
आपको बता दे कि इस साल की शुरुआत में दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच के दौरान शतक लगाने के बाद सरफराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया जो चयनकर्ताओं को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। वहीं उस समय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा स्टैंड से उस मैच को देखने आये हुए थे। वहीं 2022 रणजी ट्रॉफी फाइनल में सरफराज के रवैये से एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित भी नाराज हो गए थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या आईपीएल प्रदर्शन और शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी ने भी उनके न चुने जानें में योगदान दिया है। इस पर बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि, यह मीडिया द्वारा बनाई गयी चीजें है। जब मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए तो उन्होंने एक महीने में 1000 फर्स्ट क्लास रन बनाए। क्या एमएसके प्रसाद की समिति ने उनकी आईपीएल साख की जाँच की? हनुमा विहारी के लिए भी यही स्थिति है, जो डोमेस्टिक और ए टीम रैंक में अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम में आए। यदि उनके आईपीएल और सफेद गेंद के रिकॉर्ड की जांच नहीं की गई थी, तो सरफराज के साथ ऐसा क्यों किया जाएगा।"
Also Read: Live Scorecard
मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज पिछले तीन रणजी सीजन में 2566 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। उन्होंने 2019/20 सीजन में 154.66 के शानदार औसत से 928 रन, 2021-22 में 122.75 के औसत से 982 और 2022-23 सीजन में 92.66 की औसत से 656 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक भी देखने को मिले है।