'इंडियन टीम में 1000 गुना ज्यादा...' KL Rahul की बातें सुनकर जस्टिन लैंगर भी डर गए
इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद खाली होने वाला है और इस पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर (Justin Langer) बड़े दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) ने दिग्गज क्रिकेटर को इंडियन टीम से जुड़ा एक ऐसा सच बता दिया कि अब जस्टिन लैंगर सपने में भी इंडियन टीम का हेड कोच बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जस्टिन लैंगर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर हेड कोच काम कर रहे थे। यहां लैंगर को LSG के कैप्टन केएल राहुल ने एक सलाह दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच ने खुद इसका खुलासा किया है।
उन्होंने कहा, 'मैं KL राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि IPL में प्रेशर और पॉलिटिक्स होती है तो भारत को कोचिंग देने में वो हजार गुना बढ़ जाता है। मुझे लगता है कि ये एक अच्छी सलाह थी।'
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर हुई मुक्केबाज़ी, रोकने से भी नहीं रुके CSK और RCB फैन
ये भी पढ़ें: LIVE Show में अचानक से घुस गए शाहरुख खान, फिर 'सॉरी-सॉरी' कहकर मांगने लगे माफी; देखें VIDEO
Also Read: Live Score
इतना ही नहीं, लैंगर ने ये भी कहा कि भारत की कोचिंग करना एक शानदार काम होगा लेकिन फिलहाल ये उनके लिए नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक मुश्किल जॉब है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक ये काम करने के बाद वो ये अनुभव कर चुके हैं। लैंगर का मानना है कि ये एक थका देने वाला काम है। ऐसे में अब जस्टिन लैंगर के शब्दों से ये साफ है कि वो इंडियन टीम के हेड कोच बनने की तरफ नहीं देख रहे हैं।