जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स,देखें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Mon, Apr 22 2019 10:43 IST
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals (Google Search)

जयपुर, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स आज यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। राजस्थान की टीम अपना कप्तान बदलते ही जीत की पटरी पर लौट आई है। अजिंक्य रहाणे की जगह नए कप्तान बनाए गए स्टीवन स्मिथ के हाथों में कमान आते ही टीम ने अपने घर में पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से करारी मात दी है। 

स्मिथ के कप्तान बनते ही उनके बल्ले से रन भी निकलने शुरू हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। 

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर

वहीं, इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने भी अपने पिछले मैच में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से मात दी है। 

दिल्ली इस समय 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है। उसके लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है।

 

 दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में क्रमश: 56 और नाबाद 58 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

गेंदबाजी में टीम को अपने स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा से काफी उम्मीदें होगी, जो अब तक 21 विकेटों के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। 

उनके अलावा संदीप लामिछाने पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे। वह पांच मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं। 

टीमें (संभावित) : 

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड। 

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोनय/ एश्टन टर्नर, रियान पराग।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें