IND vs AUS : खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ का बाहर होना तय, पहले टेस्ट में मयंक के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

Updated: Sat, Dec 12 2020 11:06 IST
Image Credit : Twitter

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। दूसरे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अब पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बेशक पृथ्वी का बल्ला दग़ा दे रहा हो, लेकिन एक युवा खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है और अब उस खिलाड़ी को हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच की दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। पहली पारी में अर्द्धशतक से चूकने के बाद शुभमन ने पिंक बॉल अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 43 रनों की पारी खेली थी।

पृथ्वी ने भी पहली पारी में 40 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर निराश करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए। ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शॉ को बाहर बैठना पड़ सकता है।

शॉ की जगह उन्हीं के साथी शुभमन गिल को पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी जा सकती है। शुभमन ने दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वो भारत के लिए इस दौरे पर लंबी पारियां खेल सकते हैं।

ऐसे में अगर शुभमन पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखें, तो क्रिकेट फैंस को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुभमन शानदार लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो इस पारी में शतक लगाएंगे, लेकिन 65 के निजी स्कोर पर स्वैप्सन ने उन्हें आउट करके पवेलियन भेज दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें