पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ी, सपना गिल ने दर्ज कराई क्रिमिनल कंप्लेंट

Updated: Thu, Apr 06 2023 14:04 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बीते कुछ दिन काफी बुरे रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि उनके लिए आने वाले कुछ दिन भी अच्छे नहींं होने वाले हैं। आईपीएल 2023 में फ्लॉप चल रहे पृथ्वी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ महीने पर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने जो बवाल किया था अब भी वो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब इस कड़ी में सपना गिल पृथ्वी शॉ के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई हैं। सपना गिल ने पृथ्वी को झटका देते हुए मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में उनके खिलाफ एक क्रिमिनल शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में पृथ्वी शॉ के अलावा उनके दोस्त का नाम भी शामिल है। पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले में सपना गिल को जमानत मिल गई थी लेकिन वो अब इस मामले को शांत करने के मूड में नहीं दिख रही हैं।

सपना ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ बैट से मारने और उनके साथ छेड़छाड़ करने समेत कई मामलों में शिकायत दर्ज कराई है। सपना ने इन मामलों को दर्ज कराने के साथ-साथ सरकारी अस्पताल का एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया है, जिसमें उनके द्वारा उनके साथ यौन शोषण का मामला भी उजागर किया गया है। पृथ्वी और उनके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509 और 324 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस मामले की मजिस्ट्रेट की अदालत में 17 अप्रैल को सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है। इस मामले की आहट दोबारा से सुनने के बाद पृथ्वी के आईपीएल प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है ऐसे में आने वाले कुछ दिन पृथ्वी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही है क्योंकि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये टीम टूर्नामेंट में वापसी कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें