पृथ्वी शॉ को लेकर आई अच्छी खबर, इंडिया ए टीम से जुड़ने के लिए होंगे न्यूजीलैंड रवाना

Updated: Wed, Jan 15 2020 16:11 IST
Google Search

15 जनवरी,नई दिल्ली। युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जल्द ही न्य़ूजीलैंड में इंडिया ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। कुछ समय पहले कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी मैच खेलने के दौरान पृथ्वी के कंधे में चोट लग गई थी।   

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पृथ्वी ने मंगलवार सुबह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास कर लिया। वह 16 या 17 जनवरी को न्यूलीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे और इंडिया ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वह दो वॉर्मअप मैच तो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 22 जनवरी से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज में जरूर शामिल होंगे। 

रविवार को चयनकर्ताओं ने भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान इसलिए नहीं किया था क्योंकि वह पृथ्वी की फिटनेस को लेकर चिंतित थे। 

बीसीसीआई जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट औऱ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें