कौन हैं ये 2 छोटे मासूम बच्चे जो देख रहे हैं IPL मैच? बॉलीवुड से है खास कनेक्शन

Updated: Tue, Mar 29 2022 14:46 IST
preity zinta twin kids

आईपीएल की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। हर उम्र के लोग इंडिया के इस त्योहार को देखना पसंद करते हैं। इस बीच 2 मासूम बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें वो टीवी पर टकटकी लगाए पंजाब किंग्स और आरसीबी का मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्यूट तस्वीर का बॉलीवुड से खास कनेक्शन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (preity zinta) ने इस क्यूट तस्वीर को शेयर किया है। 

प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके नन्हे-मुन्हें बच्चे जय और जिया को आईपीए का मैच देखते हुए स्पॉट किया जा सकता है। प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब तक इस तस्वीर पर केवल इंस्टाग्राम पर ही 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं।

प्रीति जिंटा ने अपने बच्चों की तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उसके कैप्शन में लिखा, 'नई टीम, नया कप्तान और नए फैंस। पंजाब किंग्स आपका शुक्रिया इस शानदार रन चेस के लिए। आपके एफर्ट ने जय और जिया के पहले आईपीएल मैच यादगार बना दिया है। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।'

बता दें कि कुछ वक्त पहले प्रीति जिंटा सरोगेसी से 46 साल की उम्र में मां बनीं। प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है। प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब किंग्स से दिल से जुड़ी हुई हैं और कोरोना से पहले लगभग हर मैच में उन्हें टीम को बूस्ट करते हुए मैदान पर देखा जा सकता था। कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल की वजह से इस वक्त प्रीति ने मैदान से दूरी बनाई हुई है। 

यह भी पढ़ें: बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना?

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें