VIDEO : जाफर और कुंबले ने गाया गाना, फैन बोला- 'सर टोनी कक्कड़ का करियर बर्बाद कर दो'

Updated: Tue, Sep 14 2021 15:57 IST
Image Source: Google

19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में फिर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इन टीमों में से एक पंजाब किंग्स की भी टीम है। हालांकि, ये टीम अपनी मस्ती के लिए भी जानी जाती है और अब इसी कड़ी में इस टीम ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है।

इस वायरल वीडियो में मुख्य कोच अनिल कुंबले और कोच वसीम जाफर को कराओके इवेंट में गाना गाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में अनिल कुंबले का गाना सुनकर हर कोई हैरान है। वहीं, बल्ले से गेंदबाज़ों को परेशान करने वाले जाफर भी अपना टैलेंट दिखाने से पीछे नहीं हटे।

पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "PBKS कराओके, एक अलग विकेट पर दो क्रिकेट के दिग्गज!" इस वीडियो में कुंबले और जाफर दोनों को एक पुराना बॉलीवुड ट्रैक गाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इस वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट भी आ रहे हैं और उन्हीं कमेंट में से एक कमेंट कुछ ऐसा था जो बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ से जुड़ा था।

एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, सर टोनी कक्कड़ का करियर बर्बाद कर दो। इसके अलावा भी फैंस कई तरह के चुटकीले कमेंट करते हुए दिखे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जहां तक ​​आईपीएल के दूसरे चरण की बात है, लीग की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाली है। 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस लीग का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। ऐसे में ये देकना दिलचस्प होगा किइस बार ट्रॉफी कौन सी टीम जीतती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें