पंजाब किंग्स ने किया आरसीबी को ट्रोल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गेल और चहल की शर्टलेस फोटो

Updated: Sat, May 01 2021 13:26 IST
Image Source: Google

कप्तान केएल राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बराड़ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया एडमिन ने भी आरसीबी को ट्रोल करने की कोशिश की है।

पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया एडमिन ने मैच के बाद क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों खिलाड़ी शर्टलेस नजर आ रहे हैं। जबकि इस तस्वीर में चहल को एक हल्की सी मुस्कान के साथ भी देखा जा सकता है।

पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, 'अगर हमें संक्षेप में बताना हो कि इस मैच में क्या हुआ।' गेल और चहल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रनों पर रोक दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें