इस फील्डर ने लाइव मैच में की ‘fake fielding’ नए नियम के तहत लगा जुर्माना VIDEO

Updated: Fri, Sep 29 2017 19:57 IST
मार्नस लैबसचग्ने ()

29 सितंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)> क्वींसलैंड के फील्डर मार्नस लैबसचग्ने पहले ऐसे फीलिडर बन गए हैं जो आईसीसी के द्वारा बनाए गए नए नियम के तहत " फेक फील्डिंग" का दोषी पाया गया जिसके कारण उनकी टीम पर 5 रन का जुर्माना लगा दिया गया।  आपको बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट के नियम में कई बदलाव किए हैं जो 28 सितंबर से लागू हो गया है। 

ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर आपका दिल धड़क जाएगा

ऐसे में घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे जेएलटी वनडे कप के मैच के दौरान क्वींसलैंड बुल्स पर 5 रन का जुर्माना लगा जब फील्डर मार्नस लैबसचग्ने ने गेंद पकड़कर थ्रो स्टंप की तरफ फेंकने का नाटक किया। ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर आपका दिल धड़क जाएगा

आपको बता दें कि क्रिकेट में आए नए कानून 41.5 में कहा गया है: " यदि कोई फील्डर गेंद को पकड़ने का नाटक कर बल्लेबाज को धोखे में रखकर रन नहीं लेने देता है या फिर फील्डिंग करते समय बल्लेबाज को रन लेने के समय बाधित करता है तो अंपायर 5 रन का पेनाल्टी उस टीम को लगा सकता है।
ऐसा ही कुछ इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ जब 27वें ओवर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बल्लेबाज परम उप्पल ने गेंद को मिड ऑफ के तरफ खेला और वहां फील्डिर मार्नस लैबसचग्ने खड़े थे। मार्नस लैबसचग्ने ने गेंद को पकड़ने के लिए ड्राइव लगाई लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए ऐसे में बल्लेबाज रन नहीं लें उन्होंने गेंद को पकड़ने और थ्रो करने का नाटक किया। जिससे बल्लेबाज परम उप्पल ने रन लेने का इरादा छोड़ अपने क्रिच के तरफ वापस लौट आए।  ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर आपका दिल धड़क जाएगा

लेकिन तुरंत परम उप्पल को पता चल गया कि गेंद मार्नस लैबसचग्ने के पास नहीं है जिसके बाद परम उप्पल ने आसानी के साथ रन ले लिया। लेकिन अंपायर ने मार्नस लैबसचग्ने के इस तरह के नाटक को आईसीसी के नए नियम के तहत दोषी पाया और 5 रन का पेनाल्टी क्वींसलैंड टीम पर लगा दिया। हालांकि मार्नस लैबसचग्ने ने अपने इस गलती के लिए अंपायर से इस गलती से माफी भी मांगी लेकिन अंपायर ने एक ना सुनी।
देखिए वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें