क्विंटन डी कॉक ने रिकॉर्डतोड़ शतक ठोककर एबी डी विलियर्स को पछाड़ा, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Oct 24 2023 17:08 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। डी कॉक के वनडे करियर का यह 20वां शतक है औऱ इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा। डी कॉक ने इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। इस शतकीय पारी के साथ डी कॉक ने कुछ खा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड

डी कॉक वनडे में सबसे तेज 20 शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 150 पारी में यह कारनामा कर के एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 175 पारी खेली थी। 108 पारियों के साथ हाशिम अमला इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

सबसे कम पारियों में 20 वनडे शतक

109- हाशिम अमला

133-विराट कोहली

142 - डेविड वार्नर

150 - क्विंटन डी कॉक*

175 - एबी डिविलियर्स

183 - रोहित शर्मा

195 - रॉस टेलर

197 - सचिन तेंदुलकर

ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

डी कॉक एक वनडे वर्ल्ड कप में तीन या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। डी कॉक से पहले मार्क वॉ, सौरव गांगुली और मैथ्यू हेडन ने एक वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ने का कारनामा किया है। 5 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले और 4 शतक के साथ कुमार संगाकारा दूसरे स्थान पर हैं। 

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद शतक

3 - मार्क वॉ (1996)

3 - सौरव गांगुली (2003)

3 - मैथ्यू हेडन (2007)

4 - कुमार संगकारा (2015)

5 - रोहित शर्मा (2019)

3* - क्विंटन डी कॉक (2023)

Also Read: Live Score

गौरतलब है इस पारी के साथ ही डी कॉक मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (354 रन) को पीछे छोड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें