WATCH: डी कॉक की स्टंपिंग ने दिलाई धोनी की याद, थर्ड अंपायर की भी नहीं पड़ी जरूरत
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का बल्ला तो नहीं चला लेकिन उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से एक बार फिर से मेला लूट लिया। बल्ले से 12 रन बनाने वाले डी कॉक ने मैच में रोवमैन पॉवेल को काफी तेज़ी से स्टंप किया और इस स्टंपिंग को देखकर फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।
ये स्टंपिंग तब देखने को मिली जब केशव महाराज अपने स्पेल का तीसरा ओवर फेंकने आए और 13वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने पॉवेल को एक गज़ब की गेंद डाली जिस पर पॉवेल को कुछ भी पता नहीं चला। ओवर द विकेट से आते हुए महाराज ने फ्लाइटेड गेंद फेंकी जो तेजी से घूमी और पॉवेल ड्राइव को मिस कर गए। इस दौरान उनका पैर कुछ देर के लिए ही क्रीज से बाहर गया और डी कॉक ने गेंद को चीते जैसी फुर्ती से पकड़कर गिल्लियां बिखेर दी।
डी कॉक की ये स्टंपिंग इतनी तेज़ थी कि अंपायर ने बिना थर्ड अंपायर को फैसला रेफर किए अपनी उंगली खड़ी कर दी। उनकी इस स्टंपिंग का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
पॉवेल के आउट होने के बाद विंडीज ने दो और विकेट जल्दी गंवा दिए और वेस्टइंडीज की टीम 140 तक भी नहीं पहुंच पाई। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई और जब अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अफ्रीकी टीम की पारी के समय बारिश आ गई जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीकी टीम को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला। हालांकि, एक बार फिर से अफ्रीकी टीम वर्चुअल नॉकआउट मैच में नर्वस हो गई और लगभग चोक कर ही गई थी, वो तो भला हो कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन का जिन्होंने 8वें विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया और अफ्रीकी टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।