VIDEO लाइव मैच में एक मधुमक्खी के कारण शॉन मॉर्श आउट से बच गए, देखिए मजेदार वीडियो

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

जोहान्सबर्ग, 1 अप्रैल | वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज मेहमान आस्ट्रेलिया पर हावी रहे।

साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर वर्नोन फिलेंडर (17-3) की अगुवाई में टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के 110 रनों पर ही छह विकेट गिरा दिए हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

फिलेंडर के अलावा कागिसो राबाडा, मोर्ने मोर्केल, केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।  कप्तान टिम पेन पांच और पैट कमिंस सात रन बनाकर स्टम्प्स तक नाबाद हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमूमन नहीं देखा जाता है। हुआ ये कि मैच जब शॉन मार्श  बल्लेबाजी कर रहे थे तो तभी उनका स्टंपिंग क्विंटन डीकॉक से मिस गई गई।

आपको जानकर हैरानी होगी जब क्विटंन डीकॉक स्टंप करने की कोशिश कर रहे थे तभी ना जाने वहां पर एक मधुमक्खी कहां से आ गई और क्विटंन डीकॉक स्टंप करने से चुक गए।

जैसे ही क्विंटन डीकॉक स्टंप करने की कोशिश कर रहे थे तभी मधुमक्खी ने उनको डंक मार ली जिसके कारण शॉन मॉर्श स्टंप आउट होने से बच गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें