आर अश्विन पर होने वाली है पैसों की बारिश, BBL में इन 4 टीमों के निशाने पर है स्टार स्पिनर
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनके बिग बैश लीग में खेलने के चर्चे हैं और वो कई टीमों के रडार पर भी हैं। आर अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय पुरुष भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं और आगामी सीज़न में वो किस टीम में जाएंगे, फिलहाल ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स, अश्विन को हासिल करने के लिए काफी जोर लगा रही हैं। थंडर और हरिकेंस इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के लिए सबसे आगे दिख रहे हैं और इस सप्ताह के अंत में उनके साथ करार पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। इससे पहले कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाला भारतीय पुरुष खिलाड़ी बीबीएल में नहीं खेला है, लेकिन इस साल की शुरुआत में आईपीएल से अश्विन के संन्यास ने उनके लिए पहली बार विदेश में फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का रास्ता खोल दिया है।
बीसीसीआई केवल रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को ही विदेशी टी-20 लीग में भाग लेने की अनुमति देता है। इस साल की शुरुआत में, दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका 20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था। 2023 में, अंबाती रायडू सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए और फिर जनवरी 2024 में आईएलटी-20 में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के साथ खेलने के लिए आए।
इसके अलावा रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान आईएलटी-20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेले। दो साल पहले, सुरेश रैना अबू धाबी टी-10 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे।अश्विन पहले ही यूएई में होने वाली पहली आईएलटी-20 नीलामी के लिए प्रतिबद्ध हो चुके हैं, जो अगले मंगलवार को होगी। अगर उन्हें खरीदा जाता है, तो वो आईएलटी-20 में खेलेंगे, जिसकी आगामी सीज़न की तारीखों में बदलाव किया गया है और अब ये 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा।
बीबीएल 14 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा और सीज़न का होम-एंड-अवे भाग 18 जनवरी तक चलेगा। फाइनल 20 से 25 जनवरी के बीच होगा। इसका मतलब है कि अश्विन सीज़न के अंत में इनमें से किसी एक टीम के लिए तीन-चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, साथ ही अगर वो जिस टीम के साथ अनुबंध करते हैं वो क्वालीफाई करती है तो फाइनल में भी खेलेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस करार में 2026-27 सीज़न के लिए बीबीएल भी शामिल होगा। बता दें कि बीबीएल क्लब अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं। प्रत्येक क्लब ने लीग के प्री-साइनिंग नियमों और जून के ओवरसीज़ ड्राफ्ट के ज़रिए पहले ही तीन खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है। क्लब चार अतिरिक्त विदेशी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को साइन कर सकते हैं, यानी उनकी सूची में अधिकतम सात खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन एक समय में केवल तीन ही खेल सकते हैं।