कौन होना चाहिए Indian Test Team का नया कप्तान? सुनिए क्या बोले R. Ashwin

Updated: Tue, May 13 2025 17:17 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जिसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल है कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन कौन होगा। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सवाल का जवाब दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जून के महीने में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का टूर करने वाली है जिससे पहले आर अश्विन ने टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को चुनते हुए जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपने की वकालत की है। रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि मौजूदा टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिस वज़ह से उन्हें कैप्टेंसी के रोल के लिए चुना जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 'मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं', विराट के टेस्ट संन्यास के बाद दिल्ली के कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

इस पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, "इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम पूरी तरह से नई टीम होगी, एक बदली हुई टीम जिसमें जसप्रीत बुमराह संभवतः सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे। वह स्पष्ट रूप से कप्तानी के विकल्पों में से एक हैं मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार हैं।'

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक है जो कि 3 टेस्ट इंटरनेशनल में देश का नेतृत्व भी कर चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह ही टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और उनके पास 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैचों का भरपूर अनुभव है। यही वज़ह है अश्विन का मानना है कि रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब वो नए टेस्ट कैप्टन के तौर पर अच्छे ऑप्शन होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें