'तुम चार दिन लेट हो गए डेवोन कॉनवे', कीवी बल्लेबाज़ की आतिशी पारी के बाद अश्विन ने किया मज़ेदार ट्वीट

Updated: Mon, Feb 22 2021 14:16 IST
Image Credit: Cricketnmore

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 59 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक मज़ेदार ट्वीट किया है।

अश्विन ने ट्विटर के माध्यम से इस खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि वो सिर्फ चार दिन लेट हो गए। अगर वो ये धमाकेदार पारी चार दिन पहले खेल देते तो उन्हें भी आईपीएल में कोई टीम खरीद सकती थी।

अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'डेवोन कॉनवे सिर्फ चार दिन लेट हो गए, पर क्या शानदार पारी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें