'सिराज से मेरा एक ही सवाल है, क्या तुम रन फ्लो को रोक सकते हो?'

Updated: Thu, Jun 26 2025 17:09 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय खेमे में पैनिक का माहौल है। लीड्स टेस्ट में भारतीय  बल्लेबाजों ने तो अपना काम बखूबी किया लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाज फीके रहे जिसके चलते टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कुछ गेंदबाज़ तो 6 से भी ज्यादा की रनगति से रन लुटाते रहे और भारतीय टीम इस मैच में काफी पीछे रह गई।

अब पहले टेस्ट में हार के बाद रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में भारत के लिए अलग भूमिका निभाने की सलाह दी है। ये टेस्ट मैच 2 जुलाई, बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। सिराज को एक आक्रामक गेंदबाज के रूप में जाना जाता है जो विकेटों की तलाश में रहता है। हालांकि, विकेटों की तलाश में हैदराबाद का ये तेज गेंदबाज कई बार काफी रन दे देता है। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में सिराज ने पहली पारी में 27 ओवर में 122 रन और दूसरी पारी में 14 ओवर में 51 रन दिए। उन्होंने 4.22 की इकॉनमी रेट से रन दिए जोकि टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा है।

ऐसे में अश्विन चाहते हैं कि सिराज रन फ्लो को काबू में रखें। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूछा, "सिराज से मेरा एक ही सवाल है...क्या आप रन बनाने की गति को रोक सकते हैं? आपको विकेट लेने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन क्या आप हर ओवर में 4-5 रन नहीं दे सकते? अगर रन लीक हो रहे हैं, तो आपको बुमराह को वापस आक्रमण में लाना होगा। बुमराह कितने बांध बना पाएंगे? इसके अलावा, वो थक जाता है और उसके स्पेल कम हो जाते हैं और तब तक साझेदारी बन जाती है। या आपको जडेजा के साथ जाना होगा, जिसे रन बनाने की गति को रोकना होगा। प्रसिद्ध पहली बार खेल रहे हैं और उन्हें अनुभव नहीं है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अश्विन ने भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में होल्डिंग भूमिका को याद किया और सिराज से भी यही करने का आग्रह किया। आगे बोलते हुए अश्विन ने कहा, "इसलिए सिराज को भरोसेमंद भूमिका निभानी होगी। याद कीजिए कि मोर्ने मोर्कल 20 ओवर में 2/43 गेंदबाजी करते थे? यही उनकी भूमिका होनी चाहिए। मुझे लगता है कि बैजबॉल में आप 2/58 पर जा सकते हैं। सिराज को वो भूमिका निभानी होगी और अगर वो इसमें प्रभावी रहे तो इससे बहुत फर्क पड़ेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें