आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी यह दिग्गज
20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चोटिल मेग लेनिंग की जगह राचेल हायनेस आगामी एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। विश्व कप के दौरान लेनिंग को कंधे में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके कंधे की सर्जरी हुई है। इसी कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी गैरमौजूजगी में हायनेस पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इस सीरीज में नवम्बर में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नार्थ सिडनी ओवल में महिला क्रिकेट का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, हायनेस ने कहा, "राष्ट्रीय टीम की कप्तान बनना वो भी एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज के लिए, मेरे लिए गर्व की बात है। यह काफी रोचक सीरीज होने वाली है। पुरुष या महिला क्रिकेट में दिन-रात टेस्ट मैच खेलना काफी रोचक होता है। ऐसे इतिहास का हिस्सा बनने का मौका एक ही बार आता है।"
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
मुख्य चयनकर्ता शॉन फ्लेजर ने कहा, "हायनेस के पास कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने विक्टोरिया को दो टी-20 खिताब दिलाए हैं। हम जानते हैं कि हायनेस उस काम को करने में सक्षम हैं, जो उन्हें दिया गया है। उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड में इस जिम्मेदारी के लिए खुद को साबित किया है।"