साथ बैठकर रोते रहे फेडरर और नडाल, विराट कोहली बोले- 'अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर'

Updated: Sat, Sep 24 2022 15:20 IST
Image Source: Google

रोजर फेडरर ने लगभग 24 सालों तक टेनिस खेलने के बाद संन्यास ले लिया है। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शुक्रवार (23 सितंबर) को लेवर कप में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। मज़े की बात ये रही कि उनके इस आखिरी मैच में उनके जोड़ीदार थे उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल। हालांकि, फेडरर अपने करियर के आखिरी मैच में जीत हासिल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपने पूरे करियर में जो कुछ हासिल किया, वो फैंस हमेशा याद रखेंगे। 

अपना आखिरी मैच खेलने के बाद फेडरर ने अपनी विदाई स्पीच दी जिस दौरान वो काफी इमोशनल हो गए और एक बार नहीं बल्कि बोलते हुए कई बार रोते हुए देखे गए। इस दौरान उनके साथी राफेल नडाल भी काफी इमोशनल दिखे और इन दोनों को एक साथ रोते हुए देखा गया। टेनिस जगत के दो दिग्गज इस तरह से इमोशनल होंगे शायद ही किसी फैन ने सोचा था लेकिन इन दोनों को इस हालत में देखकर फैंस की आंखें भी नम थी।

फेडरर और नडाल की ये रोते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और इन्हें देखकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है। विराट ने इन दोनों की तस्वीर को खेल की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक करार दिया। विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के लिए ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की खूबसूरती है। ये मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल की तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं, तो आप जानते हैं कि आप भगवान द्वारा दिए गए इस टैलेंट के साथ ऐसा क्यों कर पाए हैं। इन दोनों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, फेडरर के आखिरी मैच की बात करें तो लेवर कप के इस मैच में रोजर फेडरर और राफेल नडाल की जोड़ी को अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक ने 4-6, 7-6 (2), 11-9 के अंतर से हरा दिया। इस मैच में हार के बावजूद फेडरर के विदाई समारोह में कोई कमी नहीं रही क्योंकि नोवाक जोकोविच और कई खिलाड़ियों ने फेडरर को कंधे पर उठाकर शानदार विदाई दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें