WATCH: Rahul Chahar ने इंग्लैंड में काउंटी डेब्यू पर 10 विकेट लेकर मचाया धमाल, 166 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar Surrey Debut) ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। हैम्पशायर के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप के अपने डेब्यू मुकाबले की दूसरी पारी में राहुल ने 24 ओवर में 51 रन देकर 8 विकेट हासिल किए।
राहुल ने सर्रे के लिए डेब्यू मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह राहुल के फर्स्ट क्लास करियर का भी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने इस मुकाबले में 166 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले का 1859 में ओवल में नॉर्थ के विरुद्ध डेब्यू मैच में विलियम मुडी ने सर्रे के लिए डेब्यू करते हुए 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
राहुल ने इस मुकाबले में पूरे 10 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 67 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्रे ने रोमांचक मुकाबले में हैम्पशायर को 20 रन से हरा दिया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा हैम्पशायर की टीम 160 रन पर ही सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्रे ने 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हैम्पशायर की टीम ने 248 रन बनाकर 101 रन की अहम बढ़त हासिल की।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरी पारी में सर्रे ने शानदार पलटवार करते हुए 281 रन बनाकर हैम्पशायर के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।
चार साल से टीम इंडिया से हैं बाहर
राहुल ने भारत के लिए छह टी-20 इंटरनेशनल औऱ एक वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था।