तीसरे टी- 20 से पहले आई बुरी खबर, बारिश का खतरा मंडराया

Updated: Thu, Oct 12 2017 19:01 IST

12 अक्टूबर, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। तीसरे टी- 20 में एक बार फिर फैन्स को बुरी खबर मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 13 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

ऐसे में हो सकता है यदि बारिश हुई तो तीसरा टी20 रद्द हो जाएगा और सीरीज 1- 1 की बराबरी के साथ दोनों टीमों को संयूक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
हालांकि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर वाईएल चंद्रशेखर ने कहा है कि बारिश होने के बाद भी मैच को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

इसके अलावा हैदराबाद में पिछले कुछ दिन से हुए बारिश का पिच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पिच को खेलने लायक बना रखा है। आपको बता दें कि पहले टी- 20 में बारिश कारण मैच का नतीजा डरबर्थ लुईस नियम के तहत निकाला गया था जिसमें भारत विजेता बना था। 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

वहीं दूसेर टी- 20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का खेल दिखाकर सीरीज को बराबरी पर पुहंचा दिया है। ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरे टी- 20 में बारिश का कहर नहीं बरपे और मैच पूरा हो जिससे इस रोमांचक मैच का पूरा- पूरा मजा लिया जा सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें