IPL 2019: स्टीव स्मिथ और युवा रेयान पराग की पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया

Updated: Sat, Apr 20 2019 19:43 IST
Twitter

20 अप्रैल। मुंबई के द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली तो वहीं युवा रेयान पराग ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का भरपूर साथ किया और 43 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को आसान बना दिया।

रेयान पराग के आउट होने के बाद मैच को जीताने की जिम्मेदारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों पर ली और आखिर तक बल्लेबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में राजस्थान को 4 रन बनानें थे। मुंबई के लिए आखिरी ओवर लसिथ मलिंगा ने की लेकिन राजस्थान को जीतने से नहीं रोक पाए।

20वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने चौका जड़कर राजस्थान को जीत दिला दी।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स आज कोई योगदान नहीं दे पाए और वहीं रहाणे ने 12 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की ओर से स्पिनर राहुल ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे। 1 विकेट रन आउट के तौर पर राजस्थान ने खोया। बुमराह के खाते में भी 1 विकेट आए।

इससे पहले मुम्बई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाए।

उसकी ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें