IPL 2022: आरसीबी को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक

Updated: Fri, May 27 2022 23:06 IST
IPL 2022: आरसीबी को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक (Image Source: BCCI)

जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा (3-22) और ओबेड मैककॉय (3-22) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार (27 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अब राजस्थान की टक्कर 29 मई को गुजरात टाइटंस से होगी।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

बटलर ने इस सीजन अपना चौथा शतक जड़ा और 60 गेंदों में दस चौकों और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के बाद बटलर दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में चार शतक जड़े हैं। 

बैंगलोर के 157 रनों के जवाब में राजस्थान ने 11 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य का हासिल कर लिया। बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 23 रन और यशस्वी जायसवाल ने 21 रन की पारी खेली। 

बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने दो और वानिंदु हसरंगा ने एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। पाटीदार ने 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 25 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रन का योगदान दिया। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

राजस्थान के लिए गेंदबाजी में कृष्णा और मैककॉय ने तीन-तीन, वहीं रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें