IPL 2021: खास शो के जरिए राजस्थान रॉयल्स ने लांच की नई जर्सी, फैंस ने देखा लाइव टेलीकास्ट,देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 05 2021 16:35 IST
Cricket Image for Rajasthan Royals Launched New Jersey Through Special 3d Live Show (Rajasthan Royals (Image Source: Google))

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 सीजन के लिए यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में 3डी प्रोजेशकन और लाइट शो के जरिए टीम की जर्सी लॉन्च की। इस शो का स्टेडियम से लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसे दुनिया में टीम के प्रशंसकों और मुंबई में बायो-बबल में रह रहे टीम के खिलाड़ियों ने देखा।

राजस्थान 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का विजेता रहा था। लेकिन वह सीजन में भी अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल सकेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बार आईपीएल के मुकाबले छह शहरों में अयोजित करने का फैसला किया था।

टीम ने बयान जारी कर कहा, "शो की शुरुआत सवाई मानसिंह स्टेडियम को सजावट के साथ हुई। लाइव शो के लिए स्क्रीन लगाए गए और इसमें स्टेडियम, शहर और राजस्थान के वीडियो को दर्शाया गया। राजस्थान के खिलाड़ी नए सत्र के लिए जर्सी पहने 3डी प्रोजेक्ट में दिखाई दिए। यह जर्सी गुलाबी और नीले रंग की है।"

राजस्थान ने इस साल टीम में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को टीम में शामिल किया था और उन्होंने ने जर्सी की सराहना की। मोरिस ने कहा, "नई जर्सी का लांच होना अविश्वसनीय है। 2015 से अबतक जर्सी कई बार बदली है और यह बेहद सुंदर जर्सी है। मैं टीम के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें