IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे रॉबिन उथप्पा, राजस्थान रॉयल्स ने किया ट्रेड

Updated: Thu, Jan 21 2021 23:05 IST
Rajasthan Royals trade Robin Uthappa to CSK in an all-cash deal, Photo Source: Twitter

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) IPL 2021 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने कैश डील में चेन्नई को ट्रेड किया है। 35 वर्षीय उथप्पा इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे। राजस्थान ने पिछले सीजन में उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

उथप्पा आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वह शुरूआत से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं औऱ अब तक 189 मैचों में 129.99 की स्ट्राइक रेट से 4607 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

उथप्पा आईपीएल 2014 में 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता रहे थे और कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था।

हालांकि उनके लिए पिछले दो सीजन ज्यादा खास नहीं रहे। उथप्पा ने केकेआर के लिए आईपीएल 2019 में खेलते हुए 115.1 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 282 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन में और गिरावट आई और वह 119.51 की स्ट्राइक रेट से वह 196 रन ही बना सके।  

उथप्पा चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन संन्यास ले चुके हैं और मुरली विजय को टीम ने रिलीज कर दिया है। 

हरभजन सिंह,केदार जाधव,मुरली विजय, पीयूष चावला,मोनू कुमार और शेन वॉटसन को रिलीज करने के बाद आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 22.9 करोड़ रुपये थे। लेकिन उथप्पा को 3 करोड़ में टीम में शामिल करने के बाद उनके पास 19.9 करोड़ रुपये बचे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें