इस भारतीय गेंदबाज ने रचा इतिहास, बिना कोई रन देकर चटकाए 6 विकेट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

27 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। महाराष्ट्र के क्रिकेट राजेश पवार ने कमाल कर दिया है। दिसंबर 2013 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूर महाराष्ट्र के क्रिकेट राजेश पवार ने अपनी गेंदबाजी से एक कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

लेफ्ट आर्ट स्पिनर राजेश पवार ने 24 सितंबर को पार्कोफेनी के लिए लोकल क्रिकेट खेलते हुए मुंबई पुलिस के खिलाफ मैच के दौरान कमाल की गेंदबाजी की और केवल 6 ओवर में बिना कोई रन दिए 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा इस 38 साल के स्पिन गेंदबाज ने पूरे 9 विकेट एक मैच में चटका लिए। अपने क्रिकेट करियर में राजेश पवार ने सबसे बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस कर सभी को हैरत में डाल दिया। 

अपने इस परफॉर्मेंस के बाद रजेश पवार ने कहा कि इस क्रिकेट लीग में कभी भी किसी गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी आंकड़े पेश नहीं किए हैं। मैं 15 साल से भी ज्यादा समय से कांगा लीग में खेल रहा हूं, मुझे नहीं पता कि मैंने कैसे बिना कोई रन देकर छह विकेट लेने में कामयाब रहा। मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं। "

इसके अलावा "मैं किसी भी घरेलू टीम के लिए चयन करने के बारे में चिंतित नहीं हूं, मैं फिट रह रहा हूं और यदि कोई मौका मिलता है, तो मैं जरूर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहूंगा। रजेश पवार साल 1999-2000 के मुंबई रणजी टीम में शामिल थे। इसके अलावा इसी साल राजेश पवार को मुबई के अंडर 19 टीम का चैयरमैन नियुक्त किया गया था। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

रजेश पवार ने अपने इस परफॉर्मेंस के बारे में कहा कि वो प्रवीण तांबे के खेल को देखकर ज्यादा मोटीवेट हो रहे हैं। रमेश पवार ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। महाराष्ट्र के लिए रजेश पवार ने 84 मैच खेले हैं इसके अलावा लिस्ट ए मैच रजेश पवार ने 36 खेले हैं। अपने फर्स्ट क्लास मैच में रजेश पवार ने 281 विकेट और 1853 रन बनाए हैंष

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें