IPL नहीं अब PSL खेलेंगे खिलाड़ी, रमीज राजा ने किया बड़ा दावा; शेयर किया मास्टर प्लान

Updated: Tue, Mar 15 2022 12:42 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने PSL यानि पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीज़न के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने का मन बना लिया है, जिसके दम पर वह IPL का मुकाबला करना चाहते हैं। दरअसल रमीज राजा पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम को चेंज़ करके ऑक्शन सिस्टम को शुरू करना चाहते हैं, जिससे वह रेवेन्यू को बढ़ा सकते हैं।

पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि पीएसएल वर्ल्ड क्रिकेट में देश की इज्जत और रेवेन्यू दोनों को ही बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। जिसके साथ ही अगर सब कुछ उनके (रमीज राजा) प्लान के अनुसार होता है तो यह लीग फ्यूचर में आईपीएल को भी टक्कर देती नज़र आएगी।

रमीज राजा ने कराची नेशनल स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा 'हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई प्रॉपर्टीज बनाने की जरूरत है। हमारे पास अभी के लिए पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ भी नहीं है। पीएसएल के अगले साल के मॉडल पर बहस चल रही है, मैं इसे अगले साल से नीलामी मॉडल में बदलना चाहता हूं।'

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि 'हम फ्रेंचाइजी के मालिकों से बातचीत करेंगे। यह पैसों का खेला है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट इकोनॉमी बढ़ेगी, हमारी इज्जत भी बढ़ेगी। हम पीएसएल में ऑक्शन मॉडल लाएंगे, पर्स को बढ़ाएंगे। तब हम पीएसएल को आईपीएल के साथ रखेंगे और देखेंगे कि कौन पीएसएल के ऊपर आईपीएल खेलने जाता है।'

जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे फेमस टी20 लीग आईपीएल में ऑक्शन सिस्टम ही लागू होता है और अब रमीज राजा यही फॉर्मूला इस्तेमाल करके आईपीएल को पीछे छोड़ना चाहते है।

यह भी पढ़े5 खिलाड़ी जो RCB को इस साल चैंपियन बना सकते हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें